करेंट अफेयर्स – अप्रैल 2023

गोवा का राजकीय पक्षी कौन है, जिसे राष्ट्रीय खेल, 2020 का शुभंकर चुना गया है?

उत्तर – लौ निशान वाला बुलबुल लौ निशान वाला बुलबुल, रुबिगुला गोवा का राजकीय पक्षी है। इस पक्षी को 2020 राष्ट्रीय खेलों का आधिकारिक शुभंकर चुना गया है। गोवा में 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 20 अक्टूबर से 4 नवम्बर, 2020 के दौरान किया जाएगा।

Month:

हाल ही में दलीप कौर तिवाना का निधन हुआ, वे किस भाषा की लेखिका थीं?

उत्तर – पंजाबी प्रसिद्ध पंजाबी लेखिका व उपन्यासकार दलीप कौर तिवाना का हाल ही में निधन हुआ। उन्हें पद्म श्री और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। पंजाबी यूनिवर्सिटी ने उन्होंने फ़ेलोशिप प्रदान की थी।

Month:

किस बैंक ने लघु व मध्यम उद्यम ग्राहकों की साख गुणवत्ता (क्रेडिट क्वालिटी) के मूल्यांकन के लिए केयर रेटिंग्स के साथ ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?

उत्तर – बैंक ऑफ़ बड़ौदा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने हाल ही में भारतीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी, केयर रेटिंग्स के साथ ज्ञापन समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। इस समझौते के तहत बैंक के लघु व मध्यम उद्यम ग्राहकों की साख गुणवत्ता (क्रेडिट क्वालिटी) का मूल्यांकन किया जाएगा। इससे लघु व मध्यम उद्यमों

Month:

भारतीय वायुसेना के किस विमान में 10% मिश्रित स्वदेशी जेट जैव इंधन का उपयोग किया गया?

उत्तर – अन्तोनोव AN-32 भारतीय वायुसेना के ए.एन. 32 विमान में स्वदेशी जेट जैव इन्धन का उपयोग किया गया, यह एक परीक्षण उड़ान थी। इस दौरान विमान ने लेह एअरपोर्ट पर सफल लैंडिंग की। इस एयरक्राफ्ट में 10% मिश्रित स्वदेशी जेट जैव इंधन का उपयोग किया गया था। ऐसा पहली बार हुआ है जब एयरक्राफ्ट

Month:

ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट में किस खिलाड़ी ने महिला एकल वर्ग का खिताब जीता?

उत्तर – सोफिया केनिन 21 वर्ष की अमेरिकी खिलाड़ी सोफ़िया केनिन ने अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीत लिया है, उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में गार्बिन मुगुरुज़ा को 4-6, 6-2, 6-2 से पराजित किया। वे इस टूर्नामेंट को जीतने वाली सबसे युवा

Month:

Advertisement