एक रिपोर्ट के अनुसार किस भारतीय थिंक टैंक को विश्व के 30 टॉप थिंक टैंक की सूची में शामिल किया गया है?
उत्तर – आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन ‘Global Go To Think Tank Index Report’ 2019 में भारत के आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन को विश्व के टॉप 30 थिंक टैंक में शामिल किया गया है। इसमें आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन को 27वां स्थान प्राप्त हुआ है। यह रिपोर्ट अमेरिका के पेनसिलवेनिया विश्वविद्यालय के लौडर इंस्टिट्यूट द्वारा जारी की गयी है।