करेंट अफेयर्स – अप्रैल 2023

ग्रैमी अवार्ड 2020 में किस 18 वर्षीय कलाकार ने चार पुरस्कार जीते?

उत्तर – बिली आइलिश 18 वर्षीय गायिका बिली आइलिश ने ग्रैमी अवार्ड्स 2020 में चार पुरस्कार जीते। उन्होंने ‘रिकॉर्ड ऑफ़ द ईयर’, ‘सॉंग ऑफ़ द ईयर’, ‘बेस्ट एल्बम’ तथा ‘बेस्ट न्यू आर्टिस्ट’ के पुरस्कार जीते। बिली आइलिश डेब्यू एल्बम के लिए एल्बम ऑफ़ द ईयर का खिताब जीतने वाली सबसे युवा कलाकार हैं। उनसे पहले

Month:

किस खिलाड़ी ने ‘टाटा स्टील मास्टर्स चेस टूर्नामेंट’ का खिताब जीता?

उत्तर – फाबियानो कारुअना अमेरिका के फाबियानो कारुअनो ने ‘टाटा स्टील मास्टर्स चेस टूर्नामेंट’ का खिताब जीता। उन्होंने 13 राउंड में 10 पॉइंट्स हासिल किये। मौजूदा चैंपियन मैग्नस कार्लसन इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहे। भारतीय ग्रांडमास्टर विश्वनाथन आनंद इस प्रतियोगिता में 13 राउंड में 6.5 पॉइंट्स के साथ 6वें स्थान पर रहे।

Month:

किस देश ने वैज्ञानिकों को आकर्षित करने के लिए फ़ास्ट-ट्रैक वीज़ा योजना की घोषणा की है?

उत्तर – यूनाइटेड किंगडम ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने हाल ही में वैज्ञानिकों को आकर्षित करने के लिए फ़ास्ट-ट्रैक वीज़ा योजना की घोषणा की है। ब्रेक्सिट समझौते के बाद यूरोपीय संघ के लोगों के पास ब्रिटेन में रहने व कार्य करने का अधिकार नही होगा। इसके साथ प्रधानमंत्री जॉनसन ने ‘ग्लोबल टैलेंट रूट प्रोग्राम’

Month:

अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर – 26 जनवरी प्रतिवर्ष 26 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1983 में विश्व व्यापार संघ द्वारा की गयी थी। इस दिवस को Customs Co-operation Council. की स्थापना की स्मृति में मनाया जाता है, इसकी थीम ‘Customs fostering Sustainability for People, Prosperity and the Planet’ है।

Month:

केरल मीडिया अकैडमी के ‘आउटस्टैंडिंग मीडिया-पर्सन इन नेशनल अवार्ड’ के लिए किस पत्रकार को चुना गया है?

उत्तर – एन. राम ‘द हिन्दू’ समूह के चेयरमैन एन. राम को केरल मीडिया अकैडमी के ‘आउटस्टैंडिंग मीडिया-पर्सन इन नेशनल अवार्ड’ के लिए चुना गया है। यह पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन पत्रकारिता के लिए प्रदान किया जाता है। एन. राम को यह पुरस्कार पिछले चार दशकों में बेहतरीन पत्रकारिता के लिए प्रदान किया जा

Month:

Advertisement