हाल ही में शेर सिंह कुक्कल का निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
उत्तर – कला हाल ही में 86 वर्षीय शिल्पकार शेर सिंह कुक्कल का निधन हुआ। वे चित्रकला, शिल्पकला, मुद्रण तथा फोटोग्राफी के विशेषज्ञ थे। उन्होंने सैनिक स्कूल सतारा में कला का अध्यापन कार्य भी किया है। उन्होंने राजीव गाँधी फाउंडेशन अवार्ड, सीनियर फ़ेलोशिप इन विजुअल आर्ट फोटोग्राफी से सम्मानित किया जा चुका है।