करेंट अफेयर्स – अप्रैल 2023

हाल ही में शेर सिंह कुक्कल का निधन हुआ, वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?

उत्तर – कला हाल ही में 86 वर्षीय शिल्पकार शेर सिंह कुक्कल का निधन हुआ। वे चित्रकला, शिल्पकला, मुद्रण तथा फोटोग्राफी के विशेषज्ञ थे। उन्होंने सैनिक स्कूल सतारा में कला का अध्यापन कार्य भी किया है। उन्होंने राजीव गाँधी फाउंडेशन अवार्ड, सीनियर फ़ेलोशिप इन विजुअल आर्ट फोटोग्राफी से सम्मानित किया जा चुका है।

Month:

‘शिव भोजन योजना’ को हाल ही में किस राज्य ने लांच किया?

उत्तर – महाराष्ट्र 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र सरकार ने शिव भोजन थाली योजना लांच की है, इस योजना के तहत निर्धन लोगों को 10 रुपये में खाना उपलब्ध करवाया जायेगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में कम से कम एक शिव भोजन कैंटीन शुरू की गयी है।

Month:

किसी व्यक्ति के जीवन की रक्षा करने वाले व्यक्ति को कौन सा पुरस्कार प्रदान किया जाता है?

उत्तर – जीवन रक्षा पदक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में 2019 के लिए 54 लोगो को जीवन रक्षा पदक प्रदान करने के लिये मंजूरी दी। इस बार सात लोगों को सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक दिए जायेंगे, जबकि 8 लोगों उत्तम जीवन रक्षा पदक दिए जायेंगे, इसके अलावा 39 लोगों को जीवन रक्षा पदक

Month:

भारत की पहली व सबसे बड़ी वाक-थ्रू पक्षीशाला का उद्घाटन हाल ही में किस शहर में किया गया?

उत्तर – मुंबई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल ही में देश की पहली व सबसे बड़ी वाक-थ्रू पक्षीशाला का उद्घाटन वीरमाता जीजाबाई भोसले उद्यान में किया। यह पक्षीशाला 18,200 वर्ग फीट के क्षेत्र में फैली हुई है। इस पक्षीशाला में 100 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां मौजूद होंगी। इस पक्षीशाला में लोगों के

Month:

राष्ट्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान ने हाल ही में ‘कम्युनिकेशन रिसोर्स यूनिट’ की स्थापना के लिए किस वैश्विक संगठन के साथ साझेदारी की है?

उत्तर – यूनिसेफ राष्ट्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान ने ‘कम्युनिकेशन रिसोर्स यूनिट’ की स्थापना के लिए यूनिसेफ के साथ साझेदारी की घोषणा की है। कम्युनिकेशन रिसोर्स यूनिट पोषण अभियान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन के लिए संचार सहायता प्रदान करने के लिए एक मैकेनिज्म के रूप में कार्य करेगा। ‘कम्युनिकेशन रिसोर्स

Month:

Advertisement