भारतीय रिज़र्व बैंक ने हाल ही में किस पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर के अथॉराईजेशन सर्टिफिकेट को रद्द किया?
उत्तर – वोडाफोन एम-पैसा लिमिटेड वोडाफोन एम-पैसा लिमिटेड ने हाल ही में अपना अथॉराईजेशन सर्टिफिकेट स्वैच्छिक रूप से सरेंडर कर दिया है, जिसके बाद आरबीआई ने इसे रद्द कर दिया। आरबीआई Payment and Settlement Systems Act, 2007 के तहत पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर को भारत में कार्य करने की मंज़ूरी देता है।