करेंट अफेयर्स – अप्रैल 2023

LEED (Leadership in Energy and Environmental Design) में पहला स्थान किस राज्य को प्राप्त हुआ?

उत्तर – महाराष्ट्र अमेरिका की प्रमाणीकरण एजेंसी ग्रीन बिज़नेस सर्टिफिकेशन ने हाल ही में LEED (Leadership in Energy and Environmental Design) में भारत के टॉप 10 राज्यों की सूची जारी की। इस सूची में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। इसके बाद कर्नाटक, हरियाणा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश का स्थान है।

Month:

हाल ही में 9वें नेशंस कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन किस देश में किया गया?

उत्तर – सर्बिया सर्बिया में हाल ही में 9वें नेशंस कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भारत ने कुल 6 पदक अपने नाम किये, इसमें चार रजत पदक तथा दो कांस्य पदक शामिल हैं। मोनिका, ऋतू ग्रेवाल, एम. मीना कुमारी और भाग्यबती ने रजत पदक जीते, जबकि पवित्रा और बसुमतारी प्विलाओ

Month:

‘थर्टी मीटर टेलिस्कोप’ के लिए हाल ही में मौना कीया ज्वालामुखी सुर्ख़ियों में रहा, यह ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?

उत्तर – अमेरिका थर्टी मीटर टेलिस्कोप निर्मित किये जाने के बाद विश्व के सबसे बड़े टेलिस्कोप में से एक होगा। इस टेलिस्कोप को अमेरिका के हवाई में मौना कीया ज्वालामुखी के निकट स्थापित किया जाएगा। यह स्थान स्थानीय लोगों के लिए पवित्र है, इसलिए स्थानीय लोगों द्वारा इस परियोजना का विरोध किया जा रहा है।

Month:

1 खरब पेड़ों के लिए संरक्षण के लिए ‘1t.org’ प्लेटफार्म को किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने मंज़ूरी दी है?

उत्तर – विश्व आर्थिक फोरम विश्व आर्थिक फोरम की 50वीं वार्षिक बैठक के दौरान ‘1t.org’ प्लेटफार्म को लांच किया गया, इसका उद्देश्य विश्व भर में एक ख़रब पेड़ों का संरक्षण करना है। इसकी घोषणा विश्व आर्थिक फोरम के संस्थापक व कार्यकारी चेयरमैन क्लाउस श्वाब ने की। इस योजना में अमेरिका में भी शामिल है। यह

Month:

वर्ष 2020 के लिए G77 की अध्यक्षता किस देश को दी गयी है?

उत्तर – गुयाना दक्षिण अमेरिकी देश गुयाना को हाल ही में G77 समूह की अध्यक्षता दी गयी है। 2019 में G77 की अध्यक्षता फिलिस्तीन के पास थी। G77 की स्थापना 1964 में जिनेवा में की गयी थी, यह विकासशील देशों का अंतरसरकारी संगठन है। भारत भी इस समूह का सदस्य है।

Month:

Advertisement