Disabled Aircraft Recovery Equipment (DARE) युक्त भारत का पहला हवाईअड्डा कौन सा है?
उत्तर – केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, बंगलुरु बंगलुरु का केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा भारत का ऐसा पहला हवाईअड्डा है जहाँ पर अक्षम एयरक्राफ्ट को रिकवर करने की क्षमता है। हाल ही में बंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (BIAL) ने अग्रणी एयरक्राफ्ट उपकरण निर्माता कंपनी UNZ GmbH के साथ Disabled Aircraft Recovery Equipment (DARE) के लिए साझेदारी की है।