करेंट अफेयर्स – अप्रैल 2023

हाल ही में किस बैंक ने सर्वाधिक 3 मिलियन फ़ास्टैग जारी किये?

उत्तर – पेटीएम पेमेंट्स बैंक पेटीएम ने हाल ही में घोषणा करते हुए कहा कि वह अब तक तीन मिलियन से अधिक फास्टैग जारी कर चुका है। इसके साथ ही पेटीएम देश में सर्वाधिक फास्टैग जारी करने वाला बैंक बन गया है।

Month:

हाल ही में किस देश में 350 किलोमीटर प्रतिघंटा गति वाली ड्राईवर-लेस बुलेट ट्रेन लांच की गयी?

उत्तर – चीन चीन ने हाल ही में ड्राईवर-लेस बुलेट ट्रेन लांच की, इसकी अधिकतम गति 350 किलोमटर प्रति घंटा है। यह नई ट्रेन बीजिंग और झांगजिआकू शहरों को जोड़ेगी, इसका संचालन 2022 बीजिंग शीतकालीन ओलिंपिक के दौरान किया जाएगा। इस ट्रेन में वायरलेस चार्जिंग और 5G की सुविधा उपलब्ध होगी।

Month:

दूसरी बार हांगकांग ओपन जीतने वाले वेड ओर्म्स्बी किस खेल से सम्बंधित हैं?

उत्तर – गोल्फ ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष प्रोफेशनल गोल्फर वेड ओर्म्स्बी ने हाल ही में दूसरी बार हांगकांग ओपन का खिताब जीता। इस प्रतियोगिता में शेन लौरी दूसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता का आयोजन हांगकांग के हानलिंग में किया गया।

Month:

किस भारतीय क्रिकेटर ने पॉली उमरीगर अवार्ड जीता है?

उत्तर – जसप्रीत बुमराह BCCI ने भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को पॉली उमरीगर अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है। बुमराह को यह सम्मान 2018-19 सीजन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रदान किया जाएगा।

Month:

उत्तर भारत विशेषत: पंजाब में फसल कटाई के किस त्यौहार को मनाया जा रहा है?

उत्तर – लोहड़ी उत्तर भारत में मकर सक्रांति से पहले लोहड़ी नामक त्यौहार को मनाया जाता है। यह त्यौहार शीत ऋतू की समाप्ति का प्रतीक है। पारंपरिक कैलेंडर के मुताबिक लोहड़ी का त्यौहार आमतौर पर 13 जनवरी को मनाया जाता है। इस त्यौहार को मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में मनाया जाता है।

Month:

Advertisement