हाल ही में सुर्खियों में रहा ‘शॉपर’ क्या है?
उत्तर – मैलवेयर अंतर्राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा फर्म कैस्परस्काई लैब्स ने हाल ही में ‘शॉपर’ नामक ट्रोजन एप्लीकेशन अथवा मैलवेयर के बारे में घोषणा की है। मैलवेयर से भारत में 14% यूजर प्रभावित हुए हैं, इससे सर्वाधिक लोग रूस में प्रभावित हुए हैं।