करेंट अफेयर्स – अप्रैल 2023

लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस के नौसैनिक संस्करण ने नौसेना के किस एयरक्राफ्ट कैरिएर पर लैंडिंग की?

उत्तर – आईएनएस विक्रमादित्य लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस के नौसैनिक संस्करण ने भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरिएर आईएनएस विक्रमादित्य पर सफल लैंडिंग की। आईएनएस विक्रमादित्य के डेक पर लैंड करने के बाद 87 मीटर के दूरी में पूरी तरह से रुक गया।

Month:

केन्द्रीय गृह मंत्री ने नई दिल्ली में I4C केंद्र को लांच किया, यह केंद्र किससे सम्बंधित है?

उत्तर – साइबर अपराध देश के गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में 10 जनवरी, 2020 को आधुनिक ‘भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र’ (I4C) का उद्घाटन किया। इसके साथ उन्होंने ‘राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल’ राष्ट्र को समर्पित किया। ‘भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र’ को केंद्र सरकार नें अक्टूबर, 2018 में मंज़ूरी दी थी।

Month:

हाल ही में सुर्ख़ियों में रहे फवाद मिर्ज़ा किस खेल से जुड़े हुए हैं?

उत्तर – एक्वेस्ट्रियन फवाद मिर्ज़ा ने एक्वेस्ट्रियन इवेंट में टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वे एक्वेस्ट्रियन इवेंट में ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय राइडर हैं। इम्तियाज़ अनीस को सिडनी ओलिंपिक में वाइल्डकार्ड के ज़रिये प्रवेश मिला था। फवाद मिर्ज़ा ने 2018 एशियाई खेलों में टीम इवेंट में रजत पदक

Month:

HDFC ने किस निजी बीमा कंपनी में अधिकाँश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है?

उत्तर – अपोलो म्युनिक हेल्थ इंश्योरेंस HDFC ने हाल ही में अपोलो म्युनिक में 1485 करोड़ रूपये में 50.80% हिस्सेदारी खरीदी है। इसके लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग, आरबीआई और IRDAI ने भी मंज़ूरी दे दी है। इसके बाद अपोलो म्युनिक हेल्थ इंश्योरेंस का नाम बदलकर HDFC ERGO हेल्थ इंश्योरेंस रखा जाएगा।

Month:

किस राज्य सरकार ने हाल ही में अशफाकुल्लाह खान जूलॉजिकल गार्डन के लिए 234 करोड़ रुपये मंज़ूर किये?

उत्तर – उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने गोरखपुर में अशफाकुल्लाह खान जूलॉजिकल गार्डन के लिए 234 करोड़ रुपये मंज़ूर किये। इस उद्यान का नाम स्वतंत्रता सेनानी अशफाकुल्लाह खान के नाम पर रखा गया है। इस उद्यान का क्षेत्रफल 121 एकड़ होगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा रोज़गार का सृजन भी होगा।

Month:

Advertisement