करेंट अफेयर्स – अप्रैल 2023

डेनियल डी रोसी ने हाल ही में सन्यास की घोषणा की, वे किस देश के फुटबॉलर हैं?

उत्तर – इटली इटली के फुटबॉलर डेनियल डी रोसी ने हाल ही में प्रोफेशनल फुटबॉल से सन्यास की घोषणा की है। वे रोमा फुटबॉल क्लब से जुड़े हुए थे, वे 18 वर्ष तक सीरी ए फुटबॉल लीग से जुड़े रहे। वे 2006 में फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली इटली की फुटबॉल टीम का हिस्सा थे।

Month:

हाल ही में मानस राष्ट्रीय उद्यान में एक सींग वाले गैंडे का जन्म हुआ है, यह राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?

उत्तर – असम मानस राष्ट्रीय उद्यान यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल तथा बायोस्फियर रिज़र्व है, यह असम में स्थित है। हाल ही में इस राष्ट्रीय उद्यान में एक सींग वाले गैंडे का जन्म हुआ है। गौरतलब है कि एक सींग वाला गैंडा एक संकटग्रस्त प्रजाति है। वर्तमान में मानस राष्ट्रीय उद्यान में 42 गैंडे हैं।

Month:

हाल ही में TESS उपग्रह ने जीवन की संभावना वाले बाह्य गृह की खोज है, TESS उपग्रह को किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने लांच किया था?

उत्तर – नासा TESS (Transiting Exoplanet Survey Satellite) उपग्रह को अमेरिकी अंतिरक्ष एजेंसी नासा ने लांच किया था। हाल ही में इस उपग्रह ने ‘TOI 700 d’ नामक नए गृह की खोज की है, यह गृह पृथ्वी के आकर का है। यह गृह पृथ्वी से 101.5 प्रकाश वर्ष दूर है।

Month:

मध्य पूर्व के किस देश ने सभी देशों के पर्यटकों के लिए बहु-प्रवेश वीज़ा की घोषणा की है?

उत्तर – संयुक्त अरब अमीरात पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त अरब अमीरात ने सभी देशों के बहु-प्रवेश वीज़ा (multi-entry tourist visa) की घोषणा की है। यह वीज़ा पांच वर्ष के लिए वैध होगा, इसका इस्तेमाल संयुक्त अरब अमीरात में कई बार प्रवेश करने के लिए किया जा सकता है। संयुक्त अरब अमीरात

Month:

हाल ही में टी.एन. चतुर्वेदी का निधन हुआ, वे किस राज्य के राज्यपाल थे?

उत्तर – कर्नाटक हाल ही में कर्नाटक के पूर्व राज्यपाल तथा पद्मविभूषण पुरस्कार विजेता टी.एन. चतुर्वेदी का निधन हुआ। वे 2002 से 2007 के बीच कर्नाटक के राज्यपाल रहे। वे एक आईएएस अफसर तथा राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं।

Month:

Advertisement