सैन्य कर्ता विभाग के प्रमुख कौन होंगे?
उत्तर – चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ सैन्य कर्ता विभाग नामक नए विभाग का नेतृत्व चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा रक्षा मंत्रालय के चार विभाग पहले से ही मौजूद हैं, यह विभाग हैं : रक्षा विभाग, रक्षा उत्पादन, रक्षा व विकास तथा एक्स-सर्विस वेलफेयर।