करेंट अफेयर्स – अप्रैल 2023

कैप्टेन विक्रम बत्रा के नाम पर दिल्ली के मुबारका चौक का नाम रखा जाएगा, वे किस युद्ध में शहीद हुए थे?

उत्तर – कारगिल युद्ध दिल्ली सरकार की नामकरण समिति ने प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन का नाम बदलकर सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन करने की अनुशंसा की है। इसके अलावा मुबारका चौक का नाम कारगिल युद्ध के शहीद कैप्टेन विक्रम बत्रा के नाम पर रखने की सिफारिश की गयी है।

Month:

अमेरिका ने हाल ही में कतेब हेज्बोल्लाह नामक सैन्य समूह पर हमला किया , यह सैन्य समूह किस देश में बेस्ड है?

उत्तर – इराक अमेरिका ने हाल ही में इराकी सैन्य समूह कतेब हेज्बोल्लाह पर एयरस्ट्राइक की। अमेरिका द्वारा यह कारवाई कतेब हेज्बोल्लाह के राकेट हमले में अमेरिकी कांट्रेक्टर की मृत्यु के जवाब में की गयी है।

Month:

ताइवान ने हाल ही में किस देश के विरुद्ध घुसपैठ-रोधी कानून पारित किया है?

उत्तर – चीन ताइवान की संसद ने हाल ही में घुसपैठ-रोधी कानून पारित किया है। इसका उद्देश्य ताइवान की राजनीती में चीन के हस्तक्षेप को कम करना है।

Month:

स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 में किस शहर को सबसे स्वच्छ घोषित किया गया है?

उत्तर – इंदौर केंद्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार इंदौर को लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। इस सूची में कलकत्ता का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। इस सूची में 10 लाख से अधिक की जनसँख्या वाले शहरों को शामिल किया गया है।

Month:

डोर्निएर एयरक्राफ्ट को हाल ही में ऑटर्स स्क्वाड्रन में शामिल किया गया, यह किस प्रकार का एयरक्राफ्ट है?

उत्तर – लाइट यूटिलिटी एयरक्राफ्ट हाल ही में लाइट यूटिलिटी एयरक्राफ्ट डोर्निएर को नंबर 41 ऑटर्स स्क्वाड्रन में शामिल किया गया। इसके लिए पालम एयर फ़ोर्स स्टेशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। डोर्निएर-228 एयरक्राफ्ट एक कुशल तथा हल्का एयरक्राफ्ट है।

Month:

Advertisement