SnowEx नामक पंचवर्षीय कार्यक्रम को किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने लांच किया है?
उत्तर – नासा अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी के SnowEx कार्यक्रम के द्वारा शीतकाल में होने वाली बर्फ़बारी के बाद ग्रीष्मकाल में उस बर्फ से पिघलकर निकलने वाली पानी की मात्रा की जानकारी एकत्रित की जायेगी। इसमें बर्फ के अध्ययन के लिए कंप्यूटर मॉडलिंग का उपयोग भी किया जाता है।