करेंट अफेयर्स – अप्रैल 2023

MSME, स्टार्टअप्स तथा महिला उद्यमियों के विकास के लिए गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस ने किस संगठन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?

उत्तर – सिडबी गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस ने सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग, स्टार्टअप्स तथा महिला उद्यमियों के विकास के लिए हाल ही में सिडबी (Small Industries Development Bank of India : SIDBI) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस तथा सिडबी एक निश्चित टाइम फ्रेम के विक्रेताओं के भुगतान तथा पूँजी की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।

Month:

हाल ही में सुर्ख़ियों में रही कन्दांगी साड़ी किस राज्य से सम्बंधित है?

उत्तर – तमिलनाडु हाल ही में तमिलनाडु की  कन्दांगी साड़ी तथा डिंडीगुल ताले को GI टैग प्रदान किया गया। डिंडीगुल  ताले को इसकी बेहतरीन गुणवत्ता तथा टिकाऊपन के लिए जाना जाता है। गौरतलब है कि तमिलनाडु के सरकारी संस्थानों जैसे जेल, गोदाम, अस्पताल तथा मंदिरों में इत्यादि में डिंडीगुल ताले का इस्तेमाल किया जाता है। कन्दांगी साड़ी

Month:

गोरेवाडा अंतर्राष्ट्रीय चिड़ियाघर की स्थापना किस शहर में की जायेगी?

उत्तर –  नागपुर वनों के संरक्षण के लिए भारत सरकार ने नागपुर के गोरेवाडा में वन विभाग की भूमि पर अन्तराष्ट्रीय स्तर के चिड़ियाघर तथा जैव पार्क की स्थापना का न निर्णय लिया है। इस चिड़ियाघर में बायोपार्क, इंडियन सफारी, अफ्रीकन सफारी, नाईट सफारी, अनुसन्धान, शिक्षा, व प्रक्षिक्षण इत्यादि जैसी गतिविधियाँ होंगी। महाराष्ट्र सरकार ने इस

Month:

एलावेनिल वलारिवन किस खेल से जुड़ी हुई हैं?

उत्तर – निशानेबाजी भारत की 20 वर्षीय शूटर एलावेनिल वलारिवन ने ब्राज़ील के रिओ डी जनेइरो में सीनियर वर्ल्ड कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाली तीसरी खिलाड़ी हैं।

Month:

किस समिति ने केवल विशेष परिस्थितियों में आरबीआई द्वारा केंद्र सरकार को अंतरिम लाभांश हस्तांतरित करने का सुझाव दिया है?

उत्तर – बिमल जालान समिति बिमल जालान समिति ने सुझाव  दिया है कि आरबीआई के आर्थिक पूंजीगत फ्रेमवर्क की समीक्षा प्रत्येक पांच साल बाद की जानी चाहिए। समिति ने यह भी सुझाव दिया है कि केवल विशेष परिस्थितियों में आरबीआई द्वारा केंद्र सरकार को अंतरिम लाभांश का हस्तांतरण किया जाना चाहिए।

Month:

Advertisement