करेंट अफेयर्स – अप्रैल 2023

किस राज्य सरकार ने स्कूलों में अधोसंरचना को सुधारने के लिए “स्कूल फगदबा” लांच किया है?

उत्तर – मणिपुर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने सरकारी स्कूलों में अधोसंरचना को सुधारने के लिए “स्कूल फगदबा” लांच किया है। इस योजना का उद्देश्य सरकारी स्कूलों की अधोसंरचना, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा स्कूल में ओवरआल सुधार के लिए प्रयास करना है ताकि सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाया जा सके। इस योजना के

Month:

हाल ही में सुर्ख़ियों में रही अन्सुपा झील किस राज्य में स्थित है?

उत्तर – ओडिशा ओडिशा वेटलैंड अथॉरिटी ने हाल ही में चिल्का तथा अन्सुपा झील के लिए एकीकृत प्रबंधन योजना के क्रियान्वयन को मंज़ूरी दे दी है। इसके लिए 180 करोड़ रुपये आबंटित किये गये हैं। झीलों के इस पांच वर्षीय प्रबंधन कक उद्देश्य हज़ारों मछुआरों की आजीविका को मज़बूत करना है। चिल्का झील 1100 वर्ग

Month:

हाल ही में पत्रकार व स्तंभकार रंजीत गुरु का निधन हुआ, वे किस राज्य से थे?

उत्तर – ओडिशा 18 अगस्त, 2019 को रंजीत गुरु का निधन हुआ, वे एक पत्रकार व स्तंभकार थे। वे उड़िया समाचार पत्र “संबाद” के लिए कार्य करते थे। उन्होंने “आनंदबाजार पत्रिका” तथा “द एशियन ऐज” के लिए भी कार्य किया है।

Month:

किस वैज्ञानिक को जे.सी. बोस फ़ेलोशिप प्रदान की गयी?

उत्तर – डॉ. के. थंगराज सेंटर फॉर सेलुलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. के. थंगराज को जे. सी. बोस फ़ेलोशिप प्रदान की गयी, उन्हें यह फ़ेलोशिप जनसँख्या तथा मेडिकल जेनोमिक्स के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान की गयी है। जे. सी. बोस फ़ेलोशिप किसी वैज्ञानिक को उत्कृष्ट कार्य के लिए

Month:

राष्ट्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण संस्थान का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?

उत्तर – नई दिल्ली हर्षद पांडुरंग ठाकुर को राष्ट्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण संस्थान का निर्देशक नियुक्त किया गया, यह निर्णय प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा लिया गया। उनकी नियुक्ति प्रत्यक्ष नियुक्ति के आधार पर पांच वर्ष के लिए की गयी है। इससे पहले वे टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज, मुंबई में

Month:

Advertisement