“जिस्क बैंक” किस देश से सम्बंधित है?
उत्तर – डेनमार्क जिस्क बैंक डेनमार्क का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है, इस बैंक ने हाल ही में नकारात्मक ब्याज दर शुरू की है। यह बैंक होम लोन के लिए 0.5% ब्याज अपने ग्राहक को प्रदान करेगा। इसका उद्देश्य मांग तथा उपभोग को बढ़ावा देना है।