मणिपुर का ग्रीन एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – वलेंतिना एलान्गबम मणिपुर सरकार ने 9 वर्षीय वलेंतिना एलान्गबम को मणिपुर का ग्रीन एम्बेसडर नियुक्त किया गया है, दरअसल हाल ही में वलेंतिना का एक विडियो इन्टरनेट पर वायरल हुआ था, जिसमे वे पेड़ों के कट जाने पर रो रहीं थी। पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी भावना को देखते हुए राज्य सरकार ने उन्हें राज्य