हाल ही में बेजी कैद एसेब्सी का निधन हुआ, वे किस अफ्रीकी देश के राष्ट्रपति थे?
उत्तर – ट्यूनीशिया उत्तर अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति बेजी कैद एस्बेसी का हाल ही में 25 जून को निधन हुआ, वे विश्व के सबसे अधिक आयु के मौजूदा राष्ट्रपति थे। वे ट्यूनीशिया में लोकतान्त्रिक रूप से चुने गये पहले नेता थे, 2014 में उन्होंने ट्यूनीशिया में हुए प्रथम स्वतंत्र चुनावों में जीत हासिल की