किस राज्य सरकार ने अंतर्देशीय जलमार्गों में “वाटर टैक्सी” चलाने का निर्णय लिया है?
उत्तर – गोवा गोवा सरकार ने पणजी और ओल्ड गोवा के बीच “वाटर टैक्सी” चलाने का निर्णय लिया है। यह घोषणा रिवर नेविगेशन डिपार्टमेंट के लिए बजट प्रस्तुत करते समय की गयी। केंद्र सरकार के सागरमाला प्रोजेक्ट के तहत गोवा में 9 जेट्टी का निर्माण किया गया है।