करेंट अफेयर्स – अप्रैल 2023

11वें DefExpo India – 2020 का आयोजन किस शहर में किया जायेगा?

उत्तर –  लखनऊ   11वें DefExpo India – 2020 का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किया जायेगा। इस द्विवार्षिक इवेंट का आयोजन लखनऊ में पहली बार 5 फरवरी, 2020 से किया जायेगा। इस चार दिवसीय इवेंट में भारतीय रक्षा उद्योग को अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा, इससे निर्यात को भी बढ़ावा

Month:

किस भारतीय बॉडी बिल्डर ने 2019 मिस्टर साउथ एशिया का खिताब जीता?

उत्तर – रविंदर कुमार मलिक भारतीय बॉडीबिल्डर रविंदर कुमार मलिक ने मिस्टर साउथ एशिया का खिताब अपने नाम किया। वे12वें साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिज़िक स्पोर्ट्स में ओवरआल चैंपियन बने। इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन काठमांडू में 20 जुलाई, 2019 को किया गया। रविंदर कुमार मलिक 80 किलोग्राम भारवर्ग के विजेता बने वे अन्य 9

Month:

किस राज्य सरकार ने भारत के पहले “स्पेस पार्क” की स्थापना करने का निर्णय लिया है?

उत्तर – केरल सरकार केरल सरकार ने तिरुवनंतपुरम में अत्याधुनिक “स्पेस सिस्टम्स पार्क” की स्थापना करने का निर्णय लिया है, इसका उद्देश्य अन्तरिक्ष के क्षेत्र में कार्य करने वाले वैश्विक स्टार्टअप्स को आकर्षित करना है। इस पार्क के द्वारा अन्तरिक्ष सम्बन्धी तकनीक के विकास के लिए एक हब विकसित किया जायेगा। राज्य सरकार के अनुसार

Month:

प्रेसिडेंट्स कप बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक किसने जीता?

उत्तर – शिव थापा चार बार के एशियाई मेडलिस्ट शिव थापा प्रेसिडेंट्स कप बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गये हैं, फाइनल में उन्होंने कजाखस्तान के अस्ताना में वॉक ओवर मिला। यह नये 63 किलोग्राम ओलिंपिक भारवर्ग में उनका पहला पदक है। फाइनल में शिव थापा का मुकाबला कजाखस्तान के जाकिर

Month:

हाल ही में अरुण कुमार रॉय का निधन हुआ, वे किस राज्य के नेता थे?

उत्तर – झारखण्ड अरुण कुमार रॉय वाम दल के नेता तथा CITU झारखण्ड के प्रमुख संरक्षक थे, उनका निधन 21 जुलाई, 2019 को धनबाद में हुआ। वे पूर्व लोकसभा सांसद तथा मार्क्सिस्ट कोआर्डिनेशन कमिटी के संस्थापक थे। अरुण कुमार रॉय धनबाद लोकसभा सीट से 1977, 1980 तथा 1989 में चुनाव जीते थे। इसके अलावा उन्होंने

Month:

Advertisement