करेंट अफेयर्स – अप्रैल 2023

उभरती हुई नई तकनीकों के लिए प्रसार भारती ने किस IIT के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये हैं?

उत्तर – IIT कानपूर प्रसार भारती ने उभरती हुई नई तकनीकों के लिए प्रसार भारती ने IIT कानपूर के साथ MoU पर हस्ताक्षर किये हैं। इससे प्रसारण क्षेत्र में अनुसन्धान को बढ़ावा मिलेगा। इस MoU के तहत 5G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इत्यादि के क्षेत्रों में कार्य किया जायेगा।

Month:

2019 वीमेन स्टार्टअप समिट का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा?

उत्तर – केरल केरल स्टार्टअप मिशन द्वारा 2019 वीमेन स्टार्टअप समिट का आयोजन इंडियन वीमेन नेटवर्क के साथ मिलकर कोच्ची में किया जायेगा, इस शिखर सम्मेलन का आयोजन 1 अगस्त, 2019 को किया जायेगा। इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य महिला प्रोफेशनल्स को उद्यमशीलता के लिए प्रोत्साहित करना है। इस शिखर सम्मेलन में महिला प्रोफेशनल, उद्यमी,

Month:

हाल ही में “प्लान बी” नामक पहल के लिए भारतीय रेलवे की किस जोन को बेस्ट इनोवेशन अवार्ड प्रदान किया गया?

उत्तर – उत्तर पूर्वी सीमान्त रेलवे उत्तर पूर्वी सीमान्त रेलवे द्वारा शुरू की गयी पहल “प्लान बी” ने भारतीय रेलवे में “बेस्ट इनोवेशन अवार्ड” जीता है। यह पुरस्कार भारतीय रेलवे द्वारा प्रदान किया जाता है, इस पुरस्कार के विजेता को प्रशस्ति पत्र तथा 3 लाख रुपये इनामस्वरुप प्रदान किये जाते हैं। मुख्य बिंदु “प्लान बी”

Month:

अम्राबाद टाइगर रिज़र्व किस राज्य में स्थित है?

उत्तर – तेलंगाना वन व पर्यावरण मंत्रालय के अधीन वन सलाहकार समिति (FAC) ने हाल ही में तेलंगाना के अम्राबाद टाइगर रिज़र्व में यूरेनियम की खोज के लिए मंज़ूरी की सुझाव दिया है। संशोधित प्रस्ताव में अम्राबाद तथा उदुमिल्ला क्षेत्र में 76 किलोमीटर के क्षेत्र में यूरेनियम की खोज के लिए अनुमति मांगी गयी है।

Month:

बीएसएनएल का नया सीएमडी किसे नियुक्त किया गया है?

उत्तर – प्रवीण कुमार पुरवार प्रवीण कुमार पुरवार को बीएसएनएल का चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है, उनका कार्यकाल पांच वर्ष का होगा। वे वर्तमान में महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड के सीएमडी के रूप में कार्यरत्त हैं।

Month:

Advertisement