मानसून के पूर्वानुमान के लिए किसने नयी विधि की खोज की है?
उत्तर – लुक्रेजिया तेर्ज़ी बेल्जियन न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर के शोधकर्ता ने मानसून के पूर्वानुमान की नई विधि की खोज की है। इस नई विधि में हवा में बेरिलियम-7 की मौजूदगी को मापा जाता है। वायु में बेरिलियम-7 की मौजूदगी तथा मानसून के समय में काफी घनिष्ट सम्बन्ध है।