हाल ही में सुर्खियों में रहा दमनगंगा पिंजल इंटर लिंकिंग प्रोजेक्ट किस राज्य से सम्बंधित है?
उत्तर – महाराष्ट्र महाराष्ट्र सरकार ने सूखे की समस्या का समाधान करने के लिए दमनगंगा पिंजल इंटरलिंकिंग प्रोजेक्ट को मंजूरी देने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि इससे 2060 तक मुंबई की जल जल आवश्यकता पूरी होगी।इ प्रोजेक्ट के तहत दमनगंगा बेसिन के जलाशय से अतिरिक्त जल को पिंजल बांध के द्वारा मुंबई की