करेंट अफेयर्स – अप्रैल 2023

स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली?

उत्तर – ज़ुज़ाना कापुतोवा ज़ुज़ाना कापुतोवा ने स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। ज़ुज़ाना कापुतोवा ने राष्ट्रपति चुनाव में मारोस सेफ्कोविच को पराजित किया। ज़ुज़ाना कापुतोवा को 58% वोट प्राप्त हुए जबकि मारोस सेफ्कोविच को 42% वोट प्राप्त हुए। स्लोवाकिया स्लोवाकिया मध्य यूरोप में स्थित एक लैंड-लॉक्ड देश है। इसकी सीमा

Month:

हृदयनाथ मित्रा फाउंडेशन का “सेव वाटर हीरो अवार्ड” किसे जीता?

उत्तर – मकरंद टिल्लू सामाजिक कार्यकर्ता मकरंद टिल्लू ने “हृदयनाथ मित्रा फाउंडेशन का “सेव वाटर हीरो अवार्ड” जीता। उन्हें यह पुरस्कार पुणे में जल संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए दिया गया। टिल्लू व्यवसाय से योगा ट्रेनर तथा मोटिवेशनल स्पीकर हैं। उन्होंने लीक होने वाले नल के स्थान पर नए नल लगाकर अभियान

Month:

मिस इंडिया 2019 का खिताब किसने जीता?

उत्तर –  सुमन राव राजस्थान की सुमन राव फेमिना मिस इंडिया 2019 बनीं, इस समारोह का आयोजन मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में किया गया। पिछले वर्ष मिस इंडिया का खिताब तमिलनाडु की अनुकृति वास ने जीता था। सुमन राव दिसम्बर, 2019 में मिस वर्ल्ड 2019 में पटाया, बैंकाक में भारत का प्रतिनिधित्व

Month:

विश्व मरुस्थलीकरण व सूखा रोकथाम दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर – 17 जून प्रतिवर्ष 17 जून को विश्व मरुस्थलीकरण व सूखा रोकथाम दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार मरुस्थलीकरण से अभिप्राय शुष्क तथा अर्ध-शुष्क क्षेत्र में भूमि के निम्नीकरण से है। मुख्य बिंदु विश्व मरुस्थलीकरण तथा सूखा रोकथाम दिवस की घोषणा 30 जनवरी, 1995 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा प्रस्ताव A/RES/49/115 के

Month:

पैसिफिक इंटरनेशनल बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2019 को किसने जीता?

उत्तर –  पीटर गिलक्रिस्ट पीटर गिलक्रिस्ट ने पैसिफिक इंटरनेशनल बिलियर्ड्स चैंपियनशिप 2019 जीती, फाइनल में उन्होंने भारत के सौरव कोठारी को पराजित किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में किया गया था। गौरतलब है कि सौरव कोठारी WBL वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियन हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में ध्वज हरिया को पराजित करके फाइनल में प्रवेश

Month:

Advertisement