उत्तर प्रदेश में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया
24 अक्टूबर, 2021 को उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर से जीका वायरस का पहला मामला सामने आया। जीका वायरस (Zika Virus) जीका वायरस फ्लेविविरिडे (Flaviviridae) वायरस परिवार का सदस्य है। यह दिन के समय सक्रिय रहने वाले एडीज मच्छरों जैसे ए. इजिप्टी और ए. एल्बोपिक्टस से फैलता है। इसका नाम युगांडा के जीका फ़ॉरेस्ट से लिया गया