रयुगु Current Affairs

नासा ने क्षुद्रग्रह रयुगु का पहला नमूना प्राप्त किया

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के हायाबुसा 2 अंतरिक्ष यान द्वारा दिसंबर 2020 में पृथ्वी पर क्षुद्रग्रह रयुगु से लाये गये नमूने को प्राप्त किया है। क्षुद्रग्रह रयुगु क्या है? क्षुद्रग्रह रयुगु को 162173 रयुगु भी कहा जाता है। इसे अनंतिम रूप से 1999 JU3 के रूप में नामित किया गया

जापान का हायाबुसा 2 अंतरिक्ष यान पृथ्वी के निकट पहुंचा, ऑस्ट्रेलिया में करेगा लैंडिंग

जापान का हायाबुसा 2 अंतरिक्ष यान क्षुद्रग्रह रयुगु से एक साल की यात्रा के बाद पृथ्वी के पास पहुँच गया है। रयुगु क्षुद्रग्रह पृथ्वी से लगभग 300 मिलियन किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह अंतरिक्ष यान 6 दिसंबर, 2020 को दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में धरती पर पहुंचेगा है। इस अन्तरिक्षयान में  क्षुद्रग्रह से कीमती नमूने लाये गये