RBI ने डिजिटल भुगतान सूचकांक (Digital Payment Index) जारी किया
भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में डिजिटल भुगतान सूचकांक (Digital Payment Index) जारी किया। इस सूचकांक के मुताबिक देश में डिजिटल भुगतान में मार्च 2021 की तुलना में सितंबर 2021 में 40% की बढ़ोतरी हुई है। मुख्य निष्कर्ष सितंबर 2021 में ऑनलाइन लेनदेन का सूचकांक माप 304.06 था। मार्च 2021 में यह 270.59 था।