Environment Current Affairs in Hindi Current Affairs

हीट डोम (Heat Domes) क्या हैं?

हीट डोम (Heat Domes) एक ऐसी स्थिति है जो भारतीय उपमहाद्वीप के देशों में देखी जाती है। हीट डोम दरअसल उच्च दबाव वाली प्रणालियां (high-pressure systems) हैं, जिनके कारण अत्यधिक गर्म और शुष्क मौसम की स्थिति होती है। गौरतलब है कि इसके कारण मानव स्वास्थ्य, पर्यावरण और समाज पर कई तरह के प्रभाव पड़ते हैं।