Hindustan-228 Current Affairs

HAL ने हिंदुस्तान-228 विमान का परीक्षण किया

रक्षा मंत्रालय के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने ‘हिंदुस्तान-228’ नामक नागरिक विमान बनाने के लिए सफलतापूर्वक जमीनी परीक्षण किया है। मुख्य बिंदु हिंदुस्तान -228 विमान का ग्राउंड रन और लो स्पीड टैक्सी ट्रायल (LSTT) कानपुर में HAL फैसिलिटी में किया गया। हिंदुस्तान-228 (Hindustan-228) यह 19 सीटों वाला मल्टीरोल यूटिलिटी विमान है।