QES Current Affairs

संशोधित तिमाही रोजगार सर्वेक्षण (QES) : मुख्य विशेषताएं

श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने अप्रैल-जून महीनों के लिए संशोधित तिमाही रोजगार सर्वेक्षण (QES) 27 सितंबर, 2021 को जारी किया। मुख्य बिंदु  इस सर्वेक्षण के अनुसार, QES के पहले दौर से 9 चयनित क्षेत्रों में अनुमानित कुल रोजगार 3 करोड़ 8 लाख था। सर्वेक्षण के लिए चुने गए 9 क्षेत्रों में शामिल हैं-