भारत सरकार ने उड़ान योजना (UDAN Scheme) का पांचवां दौर लांच किया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना (Regional Connectivity Scheme – RCS) के पांचवें दौर की शुरुआत की, जिसे उड़े देश का आम नागरिक (Ude Desh Ka Aam Nagrik – UDAN) के नाम से जाना जाता है। इससे पूरे भारत में दूरस्थ और क्षेत्रीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को और बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।