‘India SME Services Platform’ भारत के किस वित्तीय संस्थान की एक डिजिटल पहल है?
उत्तर – भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI)
लखनऊ स्थित भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने हाल ही में घोषणा की कि वह ‘India SME Services Platform’ नाम से एक डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च करेगा। यह प्लेटफार्म सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को परिचालन शुरू करने, वित्त या ऋण बढ़ाने और अन्य सहायता सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। सभी सरकारी योजनाओं का एक डैशबोर्ड भी इस प्लेटफॉर्म में रखा जाएगा।