IRIGC-M&MTC बैठक की सह-अध्यक्षता मास्को में किसने की?
राजनाथ सिंह
रूस की राजधानी मास्को में 19th India-Russia Inter-Governmental Commission on Military and Military-Technical Cooperation (IRIGC-M&MTC) का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा रूसी रक्षा मंत्री जनरल सेर्गे शोइगू द्वारा की गयी। रूसी रक्षामंत्री ने DefExpo 2020 में सक्रिय भागीदारी का आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने रक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ को भी अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही।