‘JSA II: Catch the Rain Awareness Generation Campaign’ लांच किया गया
हाल ही में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री और युवा मामले व खेल मंत्री ने ‘JSA II: Catch the Rain Awareness Generation Campaign’ लांच किया है। इस अभियान को राष्ट्रीय जल मिशन (National Water Mission) ने नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) के सहयोग लांच किया है।
मुख्य बिंदु
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के लिए जागरूकता पैदा करना है। JSA-II के लिए ‘कैच द रेन’ जागरूकता अभियान के तहत 623 जिलों को कवर करने के लिए नेहरू युवा केंद्र संगठन को शामिल किया गया है। यह जागरूकता अभियान मार्च 2021 से दिसंबर 2020 तक चलेगा।
इसके लिए जागरूकता फैलाने के लिए नेहरू युवा केंद्र अभियान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।
राष्ट्रीय जल मिशन ने उचित वर्षा जल संचयन संरचना (Rain Water Harvesting Structures-RWHS) बनाने के लिए राज्यों को प्रोत्साहन देने के लिए एक अभियान कैच रेन लॉन्च किया है। इस अभियान की टैग लाइन “catch the rain, where it falls, when it falls” है।
राष्ट्रीय जल मिशन (NWM)
राष्ट्रीय जल मिशन जल संसाधन मंत्रालय के अंतर्गत है। इसकी शुरुआत जलवायु परिवर्तन के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना (National Action Plan for Climate Change-NAPCC) के तहत की गयी थी। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण बढ़ावा देना है। NAPCC को वर्ष 2009 में लॉन्च किया गया था।
Categories: पर्यावरण एवं पारिस्थिकी करेंट अफेयर्स
Tags:Catch the Rain Awareness Generation Campaign , JSA II: Catch the Rain Awareness Generation Campaign , NAPCC , National Action Plan for Climate Change , NWM , Rain Water Harvesting Structures , RWHS , जल शक्ति अभियान , जलवायु परिवर्तन के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना , राष्ट्रीय जल मिशन