LEED (Leadership in Energy and Environmental Design) में पहला स्थान किस राज्य को प्राप्त हुआ?
उत्तर – महाराष्ट्र
अमेरिका की प्रमाणीकरण एजेंसी ग्रीन बिज़नेस सर्टिफिकेशन ने हाल ही में LEED (Leadership in Energy and Environmental Design) में भारत के टॉप 10 राज्यों की सूची जारी की। इस सूची में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। इसके बाद कर्नाटक, हरियाणा, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश का स्थान है।