‘National Conclave on Emerging Opportunities in Natural Gas sector’ का आयोजन किस शहर में किया गया?
उत्तर – नई दिल्ली
हाल ही में नई दिल्ली में ‘National Conclave on Emerging Opportunities in Natural Gas sector’ का आयोजन किया गया, इस सम्मेलन की अध्यक्षता केन्द्रीय पेट्रोलियम व गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा की गयी। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत की उर्जा आवश्यकता में गैस का अंश मात्र 6.2% है, 2030 तक इसे बढाकर 15% करने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगले पांच वर्षों में भारत में गैस आपूर्ति व वितरण अधोसंरचना पर लगभग 4 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।