NCRB के रिपोर्ट के मुताबिक 2017 में महिलाओं के विरुद्ध सर्वाधिक अपराध किस राज्य में घटित हुए?
उत्तर प्रदेश
NCRB के अनुसार 2017 में देश भर में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के 3.59 लाख मामले सामने आये, इसमें सर्वाधिक 56,011 मामले उत्तर प्रदेश में सामने आये। इसके बाद महाराष्ट्र (31,979), पश्चिम बंगाल (30,992), मध्य प्रदेश (29,778), राजस्थान (25,993) तथा असम (23,082) में भी महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामले बड़ी संख्या में आये।