Operation Trojan Shield : दुनिया भर में गिरफ्तार किये गये 800 अपराधी
हाल ही में ऑपरेशन ट्रोजन शील्ड के तहत पुलिस ने दुनिया भर में एक साथ 800 से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इसके लिए FBI और अन्य एजेंसियों ने एक जाल बिछाया था।
ऑपरेशन ट्रोजन शील्ड (Operation Trojan Shield) या ऑपरेशन आयरनसाइड (Operation Ironside)
FBI (Federal Bureau of Investigation) ने इस ऑपरेशन को ऑपरेशन ट्रोजन शील्ड (Operation Trojan Shield) नाम दिया था, जबकि AFP ( Australian Federal Police) ने इसे ऑपरेशन आयरनसाइड (Operation Ironside) नाम दिया था।
इस ऑपरेशन को अमेरिका की खुफिया एजेंसी FBI और ऑस्ट्रेलिया ने मिलकर शुरू किया गया था। इस मिशन से 150 से ज्यादा हत्याएं रुकी, 40 टन ड्रग्स जब्त की गयी, और 250 हथियार और 48 मिलियन डॉलर बरामद किये गये।
दरअसल FBI ने चतुराई से दुनिया भर के 100 देशों में 300 से ज्यादा अपराधियों को ANOM नामक एक सुरक्षित मैसेजिंग एप्प वाली डिवाइसेस दी। अपराधियों को विश्वास दिलाया गया कि उनके मेसेज को कोई तीसरा व्यक्ति नहीं पढ़ सकता। परन्तु इस एप्प के द्वारा भेजे जाने वाले मेसेज FBI और अन्य एजेंसियों द्वारा पढ़े जा सकते थे। इस प्रकार FBI ने इन अपराधियों पर निगरानी रखी।
इसके बाद 8 जून को 16 से ज्यादा देशों में 800 से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
Categories: अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
Tags:AFP , ANOM , ANOM Device , ANOM Messaging App , Australian Federal Police , Current Affairs in Hindi , FBI , Federal Bureau of Investigation , Hindi Current Affairs , Operation Ironside , Operation Trojan Shield , Operation Trojan Shield in Hindi , ऑपरेशन आयरनसाइड , ऑपरेशन ट्रोजन शील्ड
That’s Best blogs and very yuse full vaccine in this situation.