कुवी भाषा
कुवी एक आदिवासी भाषा है जो उड़ीसा राज्य में बोली जाती है। कुवी भाषा द्रविड़ भाषा परिवार से संबंधित है। इस भाषा को वर्ष 1971 में जनगणना की रिपोर्ट में भाषाओं में से एक के रूप में मान्यता और पहचान मिली थी। कुवी भाषा की पहचान कुई भाषा की बोली के रूप में की जाती