हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 22 दिसम्बर, 2021
1. भारतीय नौसेना के स्वदेशी स्टेल्थ डिस्ट्रॉयर का नाम क्या है, जिसका पहला समुद्री परीक्षण हाल ही में किया गया था? उत्तर – मोरमुगाओ भारतीय नौसेना ने हाल ही में मोरमुगाओ (Mormugao) नामक P15B श्रेणी के अपने दूसरे स्वदेशी स्टेल्थ डिस्ट्रॉयर का पहला समुद्री परीक्षण किया था, जिसे मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDSL) द्वारा बनाया