अलीवर्दी खान, बंगाल का नवाब
गिरिया के युद्ध में सरफराज खान को हराकर अलीवर्दी खान सत्ता में आया। उसने नासिरी राजवंश को उखाड़ फेंका था। उसने 1740 से 1756 तक शासन किया। वह 10 मई 1671 को जन्मा था और उसका नाम मिर्जा मुहम्मद अली था। वह शाह कुली खान मिर्जा मुहम्मद मदनी का पुत्र था। अफशर वंश का संस्थापक