हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 11 अगस्त, 2021
1. कमोडोर कासरगोड पटनाशेट्टी गोपाल राव का हाल ही में निधन हो गया। उन्हें किस वर्ष महावीर चक्र से सम्मानित किया गया था? उत्तर – 1971 1971 के युद्ध नायक और वर्ष 1971 में महावीर चक्र प्राप्त करने वाले कमोडोर कासरगोड पटनाशेट्टी गोपाल राव का 9 अगस्त, 2021 को 94 वर्ष की आयु में निधन