अमेरिका ने भारत सहित 10 देशों को किन मुद्दों से संबंधित ‘प्राथमिकता निगरानी सूची’ में रखा है?
उत्तर – बौद्धिक संपदा ढांचा अमेरिका ने अपने बौद्धिक संपदा ढांचे में पर्याप्त सुधार की कमी के लिए भारत सहित 10 देशों को ‘प्राथमिकता निगरानी सूची’ में रखा है। अमेरिका ने इस सूची में भारत और चीन सहित 10 देशों को रखा है, और आरोप लगाया कि बौद्धिक सम्पदा का प्रवर्तन कमजोर हो गया है