दूसरी बार हांगकांग ओपन जीतने वाले वेड ओर्म्स्बी किस खेल से सम्बंधित हैं?
उत्तर – गोल्फ ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष प्रोफेशनल गोल्फर वेड ओर्म्स्बी ने हाल ही में दूसरी बार हांगकांग ओपन का खिताब जीता। इस प्रतियोगिता में शेन लौरी दूसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता का आयोजन हांगकांग के हानलिंग में किया गया।