हाल ही में वस्तु व सेवा कर परिषद् ने विद्युत् वाहनों पर GST दर को 12% घटाकर कितना किया?
उत्तर – 5% देश में विद्युत् वाहनों को बढ़ावा देने के लिए वस्तु व सेवा कर परिषद् ने GST दर को 12% से कम करके 5% कर दिया है। यह नई दर 1 अगस्त, 2019 से लागू हो जाएगी। परिषद् ने स्थानीय अधिकारियों द्वारा इलेक्ट्रिक बसें किराए पर लेने को GST में छूट देने का निर्णय लिया