हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 27 मार्च, 2019
1. एमिसैट उपग्रह किस देश से सम्बंधित है? उत्तर – भारत इसरो 1 अप्रैल, 2019 को 436 किलोग्राम भार वाले एमिसैट उपग्रह को रक्षा अनुसन्धान व विकास संगठन के लिए लांच करेगा। इसके साथ अंतर्राष्ट्रीय ग्राहकों के 28 सैटेलाइट्स भी श्रीहरिकोटा से लांच किये जायेंगे। एमिसैट को 753 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थापित किया जाएगा।