अरुण कोलाटकर
अरुण कोलाटकर मराठी और अँग्रेजी भाषा के कवि थे। वो मुख्य रूप से हास्य कवि थे। कोलटकर का जन्म महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 1 नवंबर 1932 को हुआ था। बचपन में कोलाटकर ने एक मराठी स्कूल में पढ़ाई की थी और बाद में अपने जीवन में उन्होंने जे.जे स्कूल ऑफ आर्ट में प्रवेश लिया था।