“QR SAM” क्या है?
“QR SAM” स्वदेश में निर्मित सतह से वायु तक मार करने वाली लघु दूरी वाली मिसाइल है| यह मिसाइल 9 किलोमीटर ऊंचाई तथा 30 किलोमीटर की दूरी तक किसी भी लक्ष्य को भेद सकती है| यह मिसाइल दुश्मन के विमान को आसानी से टॉरगेट बना सकती है| इस मिसाइल का वजन 275 किलोग्राम है|