RCS-UDAN योजना के तहत 250वीं उड़ान भुबनेश्वर और किस भारतीय शहर के बीच शुरू की गयी है?

उत्तर – वाराणसी

एयर इंडिया की सब्सिडियरी अलायन्स एयर ने भुबनेश्वर और वारणसी के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की है। यह उड़ान दैनिक रूप से संचालित की जायेगी। इस उड़ान को RCS-UDAN (क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना – उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत शुरू किया गया है। यह RCS-UDAN के तहत शुरू की गयी 250वीं उड़ान है। यह उड़ान भुबनेश्वर से दोपहर 12:15 पर रवाना होगी तथा 2.05 पर वाराणसी पहुँच जायेगी, इसके बाद वाराणसी से यह उड़ान 2:30 पर रवाना होगी और भुबनेश्वर में शाम को 4:20 पर पहुँच जायेगी।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *